हरिद्वार।कल्कि नगरी संभल में हिंदू जागृति मंच द्वारा काव्य संगम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भारत के एक दर्जन से भी अधिक राज्य के 137 कवियों ने शामिल होकर काव्य पाठ किया अपनी अलग-अलग विधाओं में काव्य पाठ करके कवियों ने खूब तालियां बटोरी इस काव्य संगम महोत्सव में नसीरपुर कला हरिद्वार के कवि पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ सहित उत्तराखंड के दो अन्य कवियों को भी शामिल होने का मौका मिला जिसमें काशीपुर से प्रदोष मिश्रा, खटीमा से शांति राणा शांति ने भी काव्य पाठ किया। पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ ने फंटूबाज सूरज हास्य रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर हिंदू जागृति मंच के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि भुलक्कड़ सभी विधाओं के धनी हैं। उनके गीत गजल या भजन हो या हास्य या बाल कविता हो सभी प्रेरणादायक होती है।
tags : #