कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया ✍️
बलरामपुर/चांदों/ बलरामपुर जिले के चांदों थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में आरोपी के द्वारा मृतक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी मृत्यु 20/12/2025/को हो गई, प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 103(1) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार प्राथी केयर सोनवानी पिता चरकु सोनवानी उम्र 50 वर्ष ग्राम घोड़सोत मड़वा, थाना चांदों में उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/12/2025 के लगभग 09:00 बजे रात्रि में मेरा छोटा भाई सुरेश सोनवानी ने बताया कि भैया मेवालाल सोनवानी का आज रात्रि लगभग 8.30 बजे मृत्यु हो गया है। पूर्व में दिनांक 16/12/2025 को आरोपी बितन अगरिया मृतक के घर शाम को गया था इसी दौरान मृतक आरोपी बितन अगरिया के पहने शर्ट के पैकेट से रुपया पैसा निकाल कर गिनने लगा तब आरोपी द्वारा मेरे पैकेट से कैसे रुपया को निकाल कर गिन रहा है कि बात को लेकर आरोपी द्वारा मृतक को हाथ मुक्का व डंडा से सिर में आंख के ऊपर मारने से मृतक का मृत्यु दिनांक 20/12/2025 को रात्रि में हो गया है।
प्राथी कि रिपोर्ट पर थाना चांदों में अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करा कर उनके निर्देशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी, हेतु थाना से तत्काल टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आरोपी बितन अगरिया पिता रिझू अगरिया उम्र 28 वर्ष ग्राम सुखरी खाड़ मड़वा थाना चांदो को पता तलाश कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
tags : छत्तीसगढ़ बलरामपुर