श्याम प्रेमियों के सहयोग से बन रहा है बाबा श्याम का भव्य मंदिर
श्री श्याम दरबार से हो रहा अनेकों कष्टों का निवारण
संभल I क़स्बा गवां में बन रहा है खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर आपको बता दें कि श्याम प्रेमी देवेंद्र कुमार उर्फ़ पिंटू वर्मा अपनी समस्त टीम एवं व्यापारी वर्ग के साथ बाबा श्याम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य में लगे हैं वहीं भक्तों की आस्था है कि अब तक अनेकों दीन दुखियों के कष्टों का निवारण श्री श्याम सरकार आश्रम गवां में हो चुका है I श्याम दरबार में भक्तों का आना जाना लगा रहता है वही श्री श्याम भक्त दीक्षित महाराज निस्वार्थ भाव से बाबा श्याम की सेवा कर रहे हैं और बाबा श्याम की कृपा से दीन दुखियों के दुखों का निवारण हो रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक मई 2026 तक मंदिर का निर्माण पूर्ण रूप से संपन्न हो सकेगा जहां अभी से भक्तों की भीड़ रहती है मंदिर निर्माण के बाद हजारों श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाने बाबा के दरबार में आया करेंगे I श्री श्याम दरबार में प्रत्येक मंगलवार और एकादशी को भव्य संकीर्तन का आयोजन होता है वहीँ श्याम प्रेमी पिंटू वर्मा अपनी टीम के रजनीश अग्रवाल उमंग अग्रवाल आदि के साथ मंदिर निर्माण में जन सहयोग ले रहे हैं,और बाबा श्याम की कृपा से जन सहयोग से कस्बा गवां में बाबा श्याम के भव्य मंदिर का निर्माण का जल्द ही पूर्ण होगा I
tags : #