loader
Foto

वेनेजुएला की राजधानी हवाई हमलों से दहली, अमेरिकी एयर स्ट्राइक की आशंका, काराकास, 7 जगहों पर जोरदार धमाके,

काराकास वेनेजुएला की राजधानी में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों के बाद धमाके हुए हैं. फिलहाल इसे लेकर कोई पुष्ट जानकारी समाने नहीं आ पफी है. वेनेजुएला और अमेरिकी सरकार ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
वेनेजुएला की राजधानी काराकास शनिवार को भीषण धमाकों से दहल उठी. हालांकि अभी तक वाशिंगटन या वेनेजुएला सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के रणनीतिक ठिकानों पर संदिग्ध हवाई हमले किए गए हैं. इन हमलों के पीछे अमेरिका का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है,


कई इलाकों में धमाकों के बाद बिजली आपूर्ति बाधित होने और सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की खबर है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच राजनीतिक तनाव पहले से ही चरम पर है.

स्थानीय समयानुसार पहला धमाका रात करीब 1:50 बजे हुआ. सीएनएन के मुताबिक एक धमाका
 इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां तक हिलने लगीं. धमाकों बाद राजधानी के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.


 
foto
Author: Mukesh Kumar Kushwaha

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration