रामानुजगंज छ.गड़./बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 64, 64(2) (m), बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपीः उमेश सिंह पिता भागी सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी गम्हरिया चौकी विजयनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज (छ.ग.) को भेजा न्यायिक रिमांड पर।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के द्वारा दिनांक 02.01.2026 को थाना रामानुजगंज में उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि जान पहचान का लड़का उमेश सिंह के द्वारा शादी का झाला देकर दिनांक 27.10.2025 को रात में इसके साथ गलत काम किया, आरोपी उमेश सिंह के द्वारा बीच बीच में मौका देखकर संबंध बनाता रहा था, दिनांक 01.01.2026 को बस स्टैण्ड रामानुजगंज के पास आरोपी के द्वारा जबरजस्ती बात करने का कोशिश कर रहा था, तभी पीड़िता के पति के आने पर आरोपी ने पीड़िता के पति को देख कर भाग गया।
पीड़िता के आवेदन पर थाना रामानुजगंज में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर। विवेचना के दौरान आरोपी उमेश सिंह पिता भागी सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी गम्हरिया चौकी विजयनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के विरूद्ध भलि भांति अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना रामानुजगंज से उनि निर्मल राजवाड़े, उनि बृजमोहन गुप्ता, म.प्र. आर. मनीषा तिग्गा, म.आर. जगरानी, का महत्तपूर्ण योगदान रहा।
tags : छत्तीसगढ़ बलरामपुर न्यूज़