loader
Foto

37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत् ‘‘नुक्कड नाटक’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

साप्ताहिक बाज़ार बलरामपुर में ‘‘सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता’’ विषय पर दी गई मनमोहक प्रस्तुति।

7/12/2026/को बलरापमुर.रामानुगंज जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर भापुसे  के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विष्वदीपक त्रिपाठी के निर्देषन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2026  से 31.01.2026 तक जा रहा है।

इसी कडी में  दिनांक 07.01.2026 को बलरामपुर के साप्ताहिक बाजार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम जैसे बिना हेलमेट, शराब सेवन कर वाहन चलाने के दुषपरिणाम, सीट बेल्ट का प्रयोग तथा अन्य विषयो पर ‘‘नुक्कड नाटक’’ कार्यक्रम का आयोजन बलरामपुर के सड़क सुरक्षा मितानों छोटृ छलिया एवं डी.एस बाबू द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से आम जनों को जागरूक किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी यषवंत कुमार यादव, यातायात प्रभारी विमलेष कुमार देवांगन, द्वारा  आम जनो को दोपहिया वाहन में त्रिपल सवारी न बैठाने। नषे की हालत मंे वाहन न चलवे। सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बीना हेलमेट वाहन न चालवंे। ओवर स्पीडिंग वाहन नही चलाना चाहीए सहायक मार्ग से मुख्य मार्ग पर तेज गति में प्रवेष करना गलत ओवरटेकिंग (जैसे:- मोड पर ओवरटेकिंग करना) लेन जंपिंग न करने गलत साईड ड्राइविंग ओवर लोडिंग (क्षमता से अधिक सवारी/माल ढोना) वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को हमेश वाहन के साथ रखाना चाहीए, नाबालिक को किसी भी परिस्थित में वाहन चलाने की अनुमति नही देने समझाईष दिया गया। उक्त कार्यक्रम में 500 से अधिक आम नागरिक लाभान्वित हुए।


 
foto
Author: KAILASH RAJWADE

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration