loader
Foto

Ayodhya- राम मंदिर परिसर के पास नमाज पढ़ने की कोशिश

राम मंदिर  अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आयी है.  राम मंदिर परिसर के पास नमाज पढ़ने की कोशिश करते हुए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने रोके जाने पर शख्स ने संप्रदाय विशेष के नारे लगाने शुरू कर दिए. राम मंदिर परिषद में एक शख्स ने नमाज पढ़ने की कोशिश की. जब कुछ लोगों ने उसे ये करते हुए देखा तो हैरान रह गए. लोगों ने रोकने की कोशिश की तो संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा. शख्स समुदाय विशेष का बताया जा रहा है. इस पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया.

अयोध्या के राम मंदिर परिषद के दक्षिणी परकोटे पर युवक नमाज पढ़ रहा था. तभी कुछ लोगों की नजर पड़ गई. फिर बवाल होने पर सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया. पकड़े गए युवक से खुफिया एजेंसी, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि, इस बारे में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है. वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने भी मौन साधा हुआ है. पकड़े गए शख्स की पहचान हो गई है. श्रीनगर के सोफिया का रहने वाला अहमद शेख बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 55 साल होगी. अभी भी पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है. शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. उनसे भी पूछताछ हो रही है.  पूछताछ में बताया कि वो अजमेर जाने वाला था. जांच में अब अहद शेख के पास से काजू और किशमिश मिली है. अब जांच एजेंसी के सवाल हैं, जिनके वो जवाब ढूंढ रही है कि आखिर अयोध्या क्यों आया? किसके कहने पर आया?  मंदिर में क्यों गया? और नमाज पढ़ने के पीछे मंशा क्या थी? 

 रामलला के दर्शन के बाद सीता रसोई के बाहर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था. सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा तो धार्मिक नारे लगाने लगा. अयोध्या पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसी कश्मीर से भी अब अहद शेख को लेकर पड़ताल करवा रही. गौरतलब है, मुस्लिम शख्स डी 1 नंबर गेट से राम मंदिर में दाखिल हुआ  था.  

ऐसा मामला मध्य प्रदेश में भी  सामने आया था

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में यह घटना हुई थी. इससे पहले एक ऐसी ही घटना करीब दो साल पहले मध्य प्रदेश से सामने आई थी. तीन मुस्लिमों ने राम मंदिर परिसर में घुसकर नमाज अदा की थी. तीनों भाई थे, जोकि मंदिर के पुजारी के रोकने पर भी नहीं रुके. मंदिर के पुजारी के शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाइयों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी. राम मंदिर में नमाज अदा करने की खबर फैलते ही हंगामा मच गया था.

 

 

 


 
foto
Author: Mukesh Kumar Kushwaha

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration