loader
Foto

नए साल 2026 के जश्न को लेकर बलरामपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर!

नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई,

बलरामपुर रा.गंज/छ.ग. 31/12/2025 बलरामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया है कि नव वर्ष 2026 के दौरान पूरे जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने हेतु बलरामपुर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्लान तैयार किया है। आम लोगों को शांतिपूर्ण नववर्ष मनाने के लिए जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट में करीब 300 से अधिक पुलिस कर्मियों एवं 50 से अधिक होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग टीम एवं फिक्स पिकिट के जरिए अराजक तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी।

सीसीटीवी के माध्यम से शराबी हुड़दंगियों के ऊपर कड़ी नजर रखी जाएगी। 

शराब सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले, यातायात नियमों का तोड़ने वाले अराजक तत्वों पर सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने जानकारी में बताया है कि 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की शाम तक दर्शनीय/पिकनिक स्थल, होटल, ढाबा, रिसॉर्ट और अन्य पार्टी स्थलों पर पुलिस की रहेगी सख्त निगरानी।

डी जे बजाने को लेकर निर्देश जारी कर बताया..

पुलिस के द्वारा निर्देश जारी कर बताया गया है कि DJ निर्धारित समय अवधि एवं निर्धारित डेसीबल में ही बजाने की अनुमति होगी, नियम नहीं मानने पर DJ जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थलों के आसपास भी रहेगी विशेष निगरानी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर की जाएगी कठोर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर (भापुसे) ने बलरामपुर जिले के निवासियों से अपील किया गया है कि नया साल खुशियों मनाने का है, हुड़दंग का नहीं, पुलिस अलर्ट है, सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हैं, नियमों को मानिए, पुलिस का सहयोग करें। नववर्ष 2026 को यादगार बनाइए, नियमों का पालन करें और सुरक्षित नववर्ष मनाएं। 

घटना होने की सूचना देने के लिए पुलिस में जारी किए मोबाइल नंबर,

पुलिस द्वारा जिले वासियों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बलरामपुर का मोबाइल नंबर 9479193899, 7354440006 जारी किया गया है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों, हुड़दंग मचाने वाले तथा नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध उक्त नंबर पर फोन कर बलरामपुर पुलिस को सूचित किया जा सकता है।


 
foto
Author: KAILASH RAJWADE

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration