loader
Foto

सांवेरे में बेघर हो गया तेरा घर बनाने में

सांवरे में बेघर हो गया तेरा घर बनाने में,

लोग कहते हैं बाबा मैं लग गया कमाने में, किराए के घर में रहकर भजन में तेरा दिन रात कर रहा,

 नन्हे मुन्ने बच्चों का पेट काट के मैं तेरी सेवा कर रहा,

 सुदामा के जैसा जीवन जी कर सुन रहा हूं मैं अपनी निंदा,

किया जो वादा तुमने उस पर आज भी हूं मैं जिंदा,

मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरे जीवन में आएंगे बाबा,

मेरे हाथों से कैसे-कैसे करिश्मे कराएंगे बाबा,

जो तुम्हारा था सब तुम्हें मैंने सौंप दिया,

सांस का एक-एक डोरा भी बाबा तुम्हें मैंने सौंप दिया,

जिस हाल में रखना है मैं रह लूंगा बाबा,

जो भी निंदा करेंगे वह सब सह लूंगा बाबा,

आपका दास कहलाऊ बस यही तमन्ना है मेरी,

तेरी सेवा में हर सांस लगे यही बस चाहत है मेरी,,

 

दीक्षित जी महाराज 

श्री श्याम सरकार गवां संभल 

मोबा. 7453851008


 
foto
Author: Uttam Kumar Dixit

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration