सांवरे में बेघर हो गया तेरा घर बनाने में,
लोग कहते हैं बाबा मैं लग गया कमाने में, किराए के घर में रहकर भजन में तेरा दिन रात कर रहा,
नन्हे मुन्ने बच्चों का पेट काट के मैं तेरी सेवा कर रहा,
सुदामा के जैसा जीवन जी कर सुन रहा हूं मैं अपनी निंदा,
किया जो वादा तुमने उस पर आज भी हूं मैं जिंदा,
मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरे जीवन में आएंगे बाबा,
मेरे हाथों से कैसे-कैसे करिश्मे कराएंगे बाबा,
जो तुम्हारा था सब तुम्हें मैंने सौंप दिया,
सांस का एक-एक डोरा भी बाबा तुम्हें मैंने सौंप दिया,
जिस हाल में रखना है मैं रह लूंगा बाबा,
जो भी निंदा करेंगे वह सब सह लूंगा बाबा,
आपका दास कहलाऊ बस यही तमन्ना है मेरी,
तेरी सेवा में हर सांस लगे यही बस चाहत है मेरी,,
दीक्षित जी महाराज
श्री श्याम सरकार गवां संभल
मोबा. 7453851008
tags : #khatushyamji #shyambhakti