loader
Foto

नगर पंचायत अध्यक्ष पर मिथ्या शिकायत करने का पार्षदों ने लगाया आरोप?

नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष ने भी दिया जवाब...

बलरामपुर छत्तीसगढ़/ राजपुर - नगर पंचायत राजपुर के पार्षदों ने प्रेस वार्ता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह पर नगर के विकास कार्यों में अवरुद्ध उत्पन करने के लिए लगातार मिथ्या शिकायत कलेक्टर बलरामपुर के समझ करने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह के द्वारा नगर के लोक हित के लिए किसी भी प्रकार की कार्य योजना नहीं हैं बल्कि वो लगातार दलालों के झांसे में आकर नगर पंचायत के कार्यों के साथ ही नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों पर दवाब बनाने के लिए उनके खिलाफ भी मिथ्या शिकायत कर रहें हैं।

एक तरफ तो नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ट्रिपल इंजन सरकार का ढोल पीटते हुए विधायक सांसदों के साथ मंच साझा करते हुए जनता को अपने भ्रम जाल में फसाते हुए नगर विकास कार्य के दावे करते नजर आते हैं जबकि वर्तमान परिषद गठन हुए नौ माह बीत जाने के बाद भी शासन स्तर से स्वीकृति के नाम पर निकाय को कुछ भी प्राप्त नहीं हो पाया हैं वहीं इसी विधानसभा के कुसमी नगर पंचायत में डबल इंजन के विरुद्ध निर्वाचित अध्यक्ष होने के बावजूद भी लगातार कुसमी निकाय में निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल रही हैं वहीं अध्यक्ष धरम सिंह के द्वारा मंगल भवन निर्माण स्ट्रीट लाइट सीएमओ के ऊपर डीजल चोरी जैसे आरोपों पर शिकायत के छह माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ये स्पष्ट हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष स्वयं से निर्णय न लेकर दलालों के झांसे में आते हुए मिथ्या शिकायत करने में व्यवस्त हैं।

जिसके कारण नगर का लोकहित कार्यों के साथ ही विकास कार्य रुक सा गया हैं नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह को अपनी इस करतूत के लिए जनता से माफ़ी मांगने के साथ ही नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए प्रेस वार्ता के दौरान पार्षद प्रभा रंजन त्रिपाठी विशवास कुमार गुप्ता नेहा चौबे सहित गणमान्य नागरिक राजेंद्र सिंह कौशल चौब उपस्थिति थे!

उक्त विषय को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह से उनके मोबाइल पर उनके वक्तव्य पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनका आरोप निराधार है जिन मांगों को लेकर वह असंतुष्ट हैं उनके लिए सांसद एवं विधायक जी को लिखित में निर्माण कार्य के लिए बात रखी गई है, विपक्षियों का काम होता है आरोप लगाना इसलिए उनके द्वारा इस तरह की बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।

नगर पंचायत राजपुर अध्यक्ष धर्म सिंह


 
foto
Author: KAILASH RAJWADE

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration