loader
Foto

जिला चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपिक पद्धति से 18 महिलाओं की हुई सफल नसबंदी।

अब हर बुधवार होगी एलटीटी सेवाएं उपलब्ध।

बलरामपुर, 24 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं सिविल सर्जन डॉ. शशांक गुप्ता सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय बलरामपुर में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला नसबंदी (एलटीटी) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि तिवारी एवं डॉ. अनिमेष सिंह की टीम के समन्वय से कुल 12 महिलाओ का लेप्रोस्कोपिक पद्धति से नसबंदी सफलतापूर्वक की गई।

डॉ. रश्मि तिवारी द्वारा लेप्रोस्कोपिक तकनीक से दूरबीन पद्धति के माध्यम से बच्चादानी का ऑपरेशन किया गया, जिसमें किसी प्रकार का बड़ा चीरा नहीं लगाया गया। सभी हितग्राही सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। लंबे अंतराल के पश्चात अब जिला चिकित्सालय बलरामपुर में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों की सेवाएं नियमित रूप से साप्ताहिक रूप में प्रारंभ की गई हैं। इसके अंतर्गत अब सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को न्यूनतम 10 महिला हितग्राहियों की एलटीटी महिला नसबंदी जिला चिकित्सालय में की जाएगी। अब तक कुल 18 महिलाओं का सफलपूर्वक नसबंदी किया गया है। साथ ही जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिला प्रसूति रोग, बच्चादानी एवं अंडकोष से संबंधित जांच एवं उपचार की सुविधा भी लेप्रोस्कोपिक विधि से उपलब्ध कराई जा रही है।

गर्भाशय की जांच एवं आवश्यक ऑपरेशन भी अब दूरबीन पद्धति से बिना चीरा लगाए किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को कम दर्द, शीघ्र स्वस्थ होने और सुरक्षित उपचार का लाभ मिल रहा है। प्रशासन की यह पहल जिले में सुरक्षित मातृत्व, परिवार नियोजन और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।At


 
foto
Author: KAILASH RAJWADE

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration