loader
Foto

संभल के हाजीपुर में मस्जिद लमिति के लोगों ने खुद ही तोड़ डाली मस्जिद सम्भल प्रशासन ने  दिया था सरकारी  जमीन से अवैध कब्ज़ा हटाने का नोटिस

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन के बुलडोजर का इतना बड़ा कॉफ़ पनप रहा है कि प्रशासन कि कार्यवाही से पहले ही लोग कुढ़ हि अवैध कब्ज़ा हटाने लगते हैं, फिर चाहें वह व्यक्तिगत हो या फिर धार्मिक स्थल. ऐसा ही एक मामला हाजीपुर/सलेमपुर गांव का देखने में आया है. यहाँ  4 जनवरी 2026 को प्रशासन द्वारा अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चलाया जाना था. लेकिन मस्जिद कमेटी के लोगों ने प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पहले ही बीती रात 12 बजे के बाद 439 वर्ग मीटर में बनी मदीना मस्जिद को खुद ही ध्वस्त करना शुरू कर दिया. तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 31 राजस्व अधिकारियों की टीम और भारी पुलिस फोर्स सुबह 10 बजे मौके पर पहुंचने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ढांचा मलबे में तब्दील हो गया. . प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए 4 जनवरी की तारीख तय की थी. यह कार्रवाई 2018 से चल रही कानूनी प्रक्रिया और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि के बाद की गई है

तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, मुतवल्ली हाजी शमीम पर 439 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद बनाने का आरोप था. खौफ का आलम यह था कि कार्रवाई से पहले ही मस्जिद कमेटी और मुस्लिम समुदाय के लोग खुद हथौड़े लेकर अवैध निर्माण गिराने लगे. बीती रात 12 बजे से शुरू हुई यह प्रक्रिया सुबह होते-होते पूरी हो गई और पूरी मस्जिद मलबे के ढेर में बदल गई. तहसीलदार ने कहा कि यदि लोग खुद कब्जा हटा रहे हैं, तो यह अच्छी बात है. यह पूरा मामला एचौड़ा कंबोह थाना इलाके का है

साक्ष्यों की गहन जांच के बाद अदालत ने भूमि को सरकारी घोषित करते हुए मुतवल्ली को बेदखल करने का फैसला सुनाया था. 14 जून 2018 को दाखिल रिपोर्ट के बाद तहसीलदार न्यायालय में वर्षों तक सुनवाई चली. अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी. तीन बुलडोजर भी तैयार रखे गए थे. तहसीलदार के मुताबिक, प्रशासन की इसी सख्ती के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए और उन्होंने बुलडोजर चलने से पहले ही खुद अवैध ढांचा गिरा दिया. मौके पर कई थानों की पुलिस, पीएसी (PAC) और आरआरएफ (RRF) की कंपनी, लेखपाल और कानूनगो की टीम तैनात थी.

 


 
foto
Author: Mukesh Kumar Kushwaha

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration