*ईदरीशपुर निवासी कवि गीतकार श्रीपाल शर्मा ईदरीशपुरी हुए सम्भल में सम्मानित*
बागपत। हिन्दू जागृति मंच द्वारा डी के शर्मा की पुण्य स्मृति में एक कवि सम्मेलन सम्भल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड, लखनऊ, मध्य प्रदेश,पंजाब, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के अलाबा नोएडा, बागपत, मेरठ, बदांँयूँ, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, अम्बेडकरनगर आदि जगह से आए 137 कविगणों ने मधुर काव्य पाठ किया।
डी के रिसोर्ट में कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के पदाधिकारी अजय शर्मा, अतुल शर्मा, अनन्त अग्रवाल, शिवशंंकर शर्मा द्वारा मांँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सरस्वती विद्या मंदिर सम्भल के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमयी माँ सरस्वती की वंदना की गई।
बागपत से पधारे प्रसिद्ध गीतकार श्रीपाल शर्मा ईदरीशपुरी द्वारा मेरा चमन मेरा वतन शीर्षक से कविता पढ़ी-
हँसती-इठलाती जहांँ पर हैं कलियांँ, वहीं पर मैं अपना चमन देखता हूंँ। जहांँ पर है बहता प्रेम रस धरा पर,वहीं पर मैं अपना वतन देखता हूंँ।
कवि ने पूरे हाल में जमकर श्रोताओं की खूब वाह-वाही लूटी। कविता में एक साथ दो धाराओं का अनूठा प्रयोग सुनकर उपजिलाधिकारी एवं कवियों सहित सभी श्रोतागण झूठ उठे।
हिंदू जागृति मंच के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा कवि श्रीपाल शर्मा ईदरीशपुरी को सम्मान पत्र, श्रीमद्भागवत गीता एवं कल्कि भगवान का चित्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंच के संस्थापक अजय शर्मा, डा० डी एन शर्मा, कमलकांत तिवारी, पुष्पराज धीमान, सूबेदार नंद किशोर साहू,किरन सिंह, साहित्य कुमार चंचल, ,संतोष संप्रीती, डा० फूलचंद्र विश्वकर्मा, मनोज फगवाड़वी, अखिलेश पुरोहित, राहुल बृजवासी, सूरज सिंह महावर, तेजप्रकाश तेजस्वी, रमन जायसवाल, हरगोविंद पाठक, शिवकुमार चंदन, डॉ अशफाक, राजीव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
tags : #