loader
Foto

निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ चलेगा क़ानूनी मामला, ट्रंप ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने का किया दावा,

शनिवार तड़के वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में धमाकों के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि ये हमले अमेरिका ने किए हैं और वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया गया है.' इसके साथ ही अमेरिका की अटॉर्नी जनरल ने बताया है कि न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में मादुरो और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ क़ानूनी मामला चलेगा. डेल्सी रोड्रिग्ज़ वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति ने देश के राष्ट्रपति के जीवित होने का सबूत मांगा है. उन्होंने कहा है कि मादुरो और उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी अता-पता नहीं है. वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने की घोषणा की है. रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि "अमेरिका ने वेनेज़ुएला के खिलाफ़ सशस्त्र हमला किया है, जो गहरी चिंता की बात है और जिसकी निंदा की जानी चाहिए." रूस और कोलंबिया ने इन हमलों की निंदा की है.

वेनेज़ुएला ने मांगा सबूत, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा,

अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने बताया है कि निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोर्स पर न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में क़ानूनी मामला चलाया जाएगा. पामेला बॉन्डी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, "निकोलस मादुरो पर अमेरिका के ख़िलाफ़ नार्को-टेररिज़म की साज़िश, कोकीन आयात की साज़िश, मशीनगन और ख़तरनाक डिवाइस रखने और मशीनगन और ख़तरनाक डिवाइस रखने की साज़िश का आरोप लगाया गया है." "उन्हें अमेरिकी अदालतों में जल्द ही अमेरिकी धरती पर अमेरिकी न्याय का सामना करना पड़ेगा." बताया है कि मादुरो की पत्नी पर किस तरह के मामले चलाए जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, "अमेरिका ने वेनेज़ुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ सफलतापूर्वक बड़े पैमाने पर हमला किया है, जिन्हें उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है." , "यह ऑपरेशन अमेरिकी लॉ एन्फ़ोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था. इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी. आज सुबह 11 बजे मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी." डोनाल्ड ट्रंप लगातार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं. डेल्टा फोर्स अमेरिकी सेना की आतंकवाद विरोधी सबसे बड़ी यूनिट है.

उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ ने क्या कहा ?

वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ ने कहा है कि सरकार को राष्ट्रपति मादुरो या फ़र्स्ट लेडी सीलिया फ्लोरेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.  सरकार ने दोनों के जीवित होने का "तुरंत सबूत" मांगा है. वेनेज़ुएला में हुए हमलों के बारे में अभी भी बहुत सी बातों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. मसलन इन हमलों में मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को कितना नुक़सान हुआ है और कितने लोग हताहत हुए हैं? वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज़ ने कहा है कि सरकार मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले रिहायशी इलाक़ों में हुए हैं जहाँ आम लोग रहते हैं. कहा कि वेनेज़ुएला विदेशी सैनिकों की मौजूदगी का "विरोध" करेगा. इसके अलावा वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने की घोषणा की है. स्पेनिश में बोलते हुए एक वीडियो संदेश में व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज़ ने जनता से वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अब तक के "सबसे बड़े हमले" के सामने एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला "मादुरो के आदेशों" का पालन कर रहा है कि सभी सशस्त्र बलों को तैनात किया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने कहा, "उन्होंने हम पर हमला किया है लेकिन वे हमें झुका नहीं पाएंगे."

हमलों के बाद वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की ओर से जारी बयान में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी और इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें अमेरिका की ओर से उनके देश के तेल और खनिजों पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास बताया था. वेनेज़ुएला सरकार के बयान में कहा गया, "वेनेज़ुएला, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अमेरिका की मौजूदा सरकार की ओर से वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ की गई बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता को ख़ारिज करता है, उसका विरोध करता है और उसकी निंदा करता है."


 
foto
Author: Mukesh Kumar Kushwaha

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration