loader

पेड़ से गाड़ी टकराई जीजा की मौत साला घायल

पेड़ से टकरारकर जीजा की मौत,साला घायल 

 

गवां संवादाता 

रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पानीवाड़ा में नियोड़ा मजदूरी करने जा रहे युवक की मौत,साला घायल परिबार में कोहराम

रजपुरा थाना क्षेत्र के गाव पानीवाड़ा निवासी राजू पुत्र रोशन सिंह उम्र (25) शुक्रवार की देर रात अपने गाव से  अपने साले कृष्णा के नोएडा जा रहा ।युवक अपनी कार से गांव समीप  रजपुरा पनिवाड़ा मार्ग पर मोड़ पर पहुचा ही था तभी कार अनियंत्रित होकर साहसुत के पेड़ से टकरा गई ।जिससे कार चालक राजू की मौके पर ही मौत हो गई तथा साला कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची गई और घायल को रजपुरा सीएससी में भर्ती कराया ।तथा मृतक राजू के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बही युवक की पत्नी प्रवेश का रो रो कर बुरा हाल है ।युवक अपने पिता का इकलौता बेटा था


 
foto
Author: Nitin Joshi

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration