बलरामपुर, 24 दिसंबर 2025/ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सतत निगरानी एवं कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में 45 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
विकासखंड राजपुर अंतर्गत धान खरीदी केंद्र धंधापुर में कृषक श्री मोहर लाल जायसवाल द्वारा विक्रय हेतु लाया गया जांच के दौरान 45 बोरी अवैध धान पाया गया। तत्पश्चात तहसीलदार श्री नरेंद्र कंवर एवं संयुक्त टीम के द्वारा जांच उपरांत नियमानुसार उक्त धान को जब्त कर लिया गया। प्रशासन ने सभी कृषकों से अपील की है कि वे नियमानुसार धान ही विक्रय के लिए लाएं, ताकि खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो। शासन की मंशानुरूप धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता, मिलावट अथवा पुराना धान खपाने के प्रयास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
tags : CG Balrampur