loader
Foto

संभागीय आबकारी विभाग को मिली कामयाबी!

दो लाख रूपये के नशीली इंजेक्शन के साथ हुआ आरोपी सप्लायर गिरफ्तार ✍️

 

अंबिकापुर/छ.गढ़ सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी ने अपने घर में नशीले इंजेक्शन छुपा कर रखा है उड़न दस्ता की टीम ने दबिश देकर दो लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ सप्लायर को कोरिया जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला कोरिया के थाना पटना चौकी पंडोपारा अंतर्गत सांवारांवा निवासी दिलीप सोनवानी अपने घर में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करता है। 

सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने दिलीप के पास से नशीली इंजेक्शन खरीदी करवाकर दिलीप सोनवानी घर से एक प्लास्टिक बोरी में 100 नग REXOGESIC INJECTION व 100 नग AVIL INJECTION ज़ब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर बैकुंठपुर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि जिला कोरिया में यह उड़नदस्ता टीम की पहली कार्रवाई है। इसके पूर्व सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले में नशीले इंजेक्शन की कार्रवाई की जा चुकी है, जशपुर और एमसीबी के इंजेक्शन विक्रेताओं की पतासाजी की जा रही है जल्द भी उन जिलों में भी कार्रवाई की जाएगी। पिछले चार महीने में नशीले इंजेक्शन, कफ सिरप विक्रेताओं पर अब तक 31वीं बड़ी कार्रवाई की गई।


 
foto
Author: KAILASH RAJWADE

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration