पब्लिक इमोशन साहित्यलोक करेगा साहित्यकारों को सम्मानित
बिजनौर। जनपद बिजनौर से प्रकाशित सांध्य दैनिक समाचार पर पब्लिक इमोशन द्वारा साहित्यलोक काव्य सृजन सम्मान - 42, रविवार दिनांक 28 दिसंबर 2025 को पब्लिक इमोशन समाचार पत्र के मुख्यालय श्यामविहार कॉलोनी बिजनौर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हरिद्वार के साहित्यकार डॉ अशोक कुमार गिरि,पूर्व अनुभाग अधिकारी,राजभाषा प्राध्यापक तथा अनुदेशक ट्रेड थ्योरी,इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड हरिद्वार को तथा बिजनौर के गांव जालपुर निवासी लोक गीतकार कर्मवीर सिंह को सम्मान प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर पब्लिक इमोशन समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ पंकज भारद्वाज और साहित्य संपादक मनोज मानव ने स्थानीय रचनाकारों को भी काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया है।विदित रहे कि पब्लिक इमोशन साहित्यलोक निरंतर साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करके हिंदी भाषा के उत्थान और प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
tags : #