टी2टीम में सिक्सर किंग कहे जाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री मिलने से जौनपुर में उत्साह का माहौल है. 0 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है.15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम देखकर उनकी मंगेतर प्रिया सरोज भी फूले नहीं समा रही हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में सिक्सर किंग कहे जाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री मिलने से जौनपुर में उत्साह का माहौल है. 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम देखकर उनकी मंगेतर प्रिया सरोज भी फूले नहीं समा रही हैं. सांसद प्रिया के साथ-साथ जौनपुर के सपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह व प्रिया सरोज को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
जौनपुर में रिंकू सिंह का सलेक्शन होते ही जश्न
जौनपुर के लोगों का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जौनपुर के जल्द दामाद बनने जा रहे हैं. सांसद प्रिया सरोज व भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के सगाई के बाद मछलीशहर जौनपुर के लोग उत्साह पूर्वक सिक्सर किंग रिंकू सिंह के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. रिंकू सिंह की चयन को लेकर हालांकि जब न्यूज 18 ने सपा सांसद प्रिया सरोज से बात करना चाहा तो किसी तरह का कोई बात करना जरूरी नही समझा.
प्रिया सरोज ने इंस्टाग्राम पर जाहिर की खुशी
प्रिया सरोज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रिंकू की सफलता पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया. यह संदेश न केवल उनके निजी रिश्ते की गहराई को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि रिंकू के इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनके प्रियजनों का कितना अटूट विश्वास रहा है. प्रिया ने टीम के स्क्वाड की तस्वीर के साथ एक भावुक और प्रेरक संदेश साझा किया. यह देखना सुखद है कि खेल और राजनीति के दो अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले ये दोनों युवा सितारे एक-दूसरे की सफलता का जश्न इतने उत्साह के साथ मना रहे हैं. प्रिया सरोज का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह ने भी 15 सदस्यों की टीम वाली फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है.
tags : #