बताते चलें कि नाथ नगरी बरेली में श्रीमद् भागवत कथा शुरू होने से पहले महिला संकीर्तन मण्डल ने पीताम्बर धारण कर संगीतमय कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा सुभाष नगर स्थित रामलीला सभा से प्रारंभ होकर चौरासी घंटा मंदिर पर समापन हुई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माथुर परिवार ने बताया कि कथा का वाचन पंडित विष्णु शर्मा करेंगे।इस अवसर पर रामलीला सभा की अध्यक्षा व कवयित्री पुष्पा गंगवार पूनम, निशा माथुर,गीता अवस्थी, कंचन शर्मा, पुष्पा शर्मा,सुमन, अर्चना, सीमा, रेखा, प्रदीप अग्रवाल, शिवकुमार आदि का सहयोग रहा। आगे देखिये, हमारे संवाददाता अरुण दीक्षित की खास रिपोर्ट।
tags : #