शिमला. बीते दो महीने से हिमाचल प्रदेश में बारिश नहीं हो रही थी.
हालांकि, अब प्रदेश के ऊना, बिलासपुर में बारिश हुई है, लेकिन अब भी दूसरे जिलों में बारिश का इंतजार है. मौसम जरूर खराब बना हुआ है. अटल टनल, डलहौजी और लाहौल स्पीति में जरूर हिमपात हो रहा है. लेकिन शुक्रवार से साफ हो जाएगा और धूप खिलेगी. उधर, शिमला औऱ मनाली में भी बर्फबारी नहीं हुई है.
नए साल पर हिमाचल प्रदेश में कुछ इलाकों में ड्राई स्पेल टूटा है. ऊना और बिलासपुर जिले में कई इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई है. उधर, लाहौल स्पीति, किन्नौर समेत प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है.वहीं, शिमला और मनाली में बर्फबारी का इंतजार और बढ़ गया है.
लाहौल स्पीति के अटल टनल, कोकसर समेत कई इलाकों में बुधवार को हिमपात हुआ था और अब गुरुवार को भी बर्फबारी हुई थी .लाहौल-स्पीति के गोंदला में जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सिस्सू के आसपास हल्की बर्फबारी हो रही थी. लाहौल-स्पीति पुलिस ने यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम और सड़क की ताजा स्थिति की जानकारी लेकर ही आगे बढ़ें और वे यात्रा के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतें.
कहां कहां माचल में हो रही बारिश
गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में मंडी, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा शहर, कुल्लू समेत अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं. हालांकि, ऊना और बिलासपुर जिले में बारिश हुई है. इसके अलावा, धर्मशाला में हल्की बूंदाबांदी दोपहर बाद शुरू हुई है. साथ ही चंबा के चुराह और डलहौजी में सीजन की पहली हल्की बारिश और बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. लेकिन शिमला और मनाली शहर में लोगों को मायुसी हाथ लगी है. सीएम सुक्खू ने मौसम की बेरुखी पर शिमला में कहा कि नए साल में बारिश की कुछ बूंदे गिरी हैं और उम्मीद है कि आगे बारिश–बर्फबारी होगी. हालांकि, अटल टनल के पास ताजा बर्फबारी हो रही है. अहम बात है कि मौसम विभाग ने 2 जनवरी से प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है.
गुरुवार को माचल के ऊना में हुई बारिश
शिमला केंद्र के मौसम विभाग ने बताया कि 01 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है औऱ आगे सात दिन तक मौसम साफ रहेगा. विभाग का कहना है कि अगले सात दिन में प्रदेश में भारी कोहरा और धुंध पड़ेगी और येलो अलर्ट रहेगा. विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम और पहाड़ी क्षेत्रों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2–4 डिग्री सेल्सियस तथा निचले और मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में लगभग 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
tags : #