बाइक का इंडिगेटर लगने से विवाद मारपीट मे चार घायल, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज All media press गवां रजपुरा थाना क्षेत्र गांव में वहट करन मे किराना की दुकान पर सामान लेने गए युवक से बाइक खडे करते समय बाइक का इंडिगेटर लग गया। जिसमे मामूली विवाद बड़े झगड़े में बदल गया। सोमवार बुधवार की देर रात बाइक लेकर भूपेंद्र पुत्र ओमवीर अपने साले के साथ गांव की किराने की दुकान पर सामन लेने गया था। जिसके बाद वही खडे जयप्रकाश के लग गया।इसी बात को लेकर दोनों बीच कहासुनी हुई, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। जिसमे जयप्रकाश ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी।जिसमे भूपेंद्र, शिवम् सचिन, अमित समेत चार लोग घायल हो गए। घायल लोगों को रजपुरा सीएससी में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है। वही थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि जयप्रकाश, सत्यपाल, सुशील के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाऐगा.
tags : News