जनजातीय समुदायों को स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के दिए निर्देश ✍️
बलरामपुर रा गंज/छ गढ़ बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने बैठक में में कहा कि राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर समय-सीमा के भीतर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करें । उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से जुड़े प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कारें ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्तीकरण के प्रकरणों के निराकराण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जनदर्शन, जनशिकायत एवं जनचौपाल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने कोषालयीन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री चेतन बोरघरिया, श्री अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
tags : CG BALRAMPUR