मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया👈
बसंतपुर/छ.ग/ बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मवेशी तस्करों ने मवेशी को क्रूरता पूर्ण तरीके से वाहन मे ठूस ठूस कर अंबिकापुर की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने अपने हमाराह स्टाफ के साथ चेकिंग पर तैनात होकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी ग्राम वाड्राफनगर की ओर से आ रहे वाहन रोककर चेकिंग के दौरान रही थी जिसको देखकर तस्करों ने तेज गति से गाड़ी लेकर भाग रहे थे उनको उत्तर प्रदेश की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध करअपराध क्रमांक 223/2025 के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 18.12.2025 को जरिये मोबाईल फोन के विश्वसनीय मुखबीर के सूचना मिला कि उक्त वाहन क्रमांक यूपी 70 एमटी 6909 में क्रूरतापूर्वक मवेशी ठुस ठुस कर भरकर अम्बिकापुर की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है कि सूचना पर हमराह आरक्षक 742 विवेक सिंह, आर० क्र० 1128 अनिल पण्डवार नगर सैनिक 204 रंजित लहरे एवं गवाहों को साथ ग्राम बसंतपुर थाना गेट के सामने एमसीपी लगाकर मुखबीर सूचना तस्दीक हेतु वाहनों की चेकिंग कर रहा था कि दौरान चेकिंग ग्राम वाड्रफनगर की और से मुखबीर के बताये उक्त वाहन क्रमांक युपी 70 एमटी 6909 आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किये जाने पर वाहन को ना रोककर वाहन को तेज गति से चलाकर भाग रहा था जिसे उत्तर प्रदेश के पुलिस के सहयोग से वाहन को रोकने का प्रयास किये जाने पर वाहन चालक के द्वारा वाहन को ग्राम बकरिया थाना बीजपुर के पास छोडकर वाहन चालक फरार हो गया उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुरतापूर्वक ठुस-ठुस कर कुल 18 नग भैसो को भरकर उत्तर प्रदेश की ओर बुचड़ खाना ले जा रहे थे उत्तर प्रदेश पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से वाहन को लाकर भैस एवं वाहन की जप्ती तथा उक्त वाहन के चालक के विरुद्ध 00/2025 धारा छ०ग० पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (1-घ) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 (1) का अपराध घटित करना पाये जाने पर देहाती नालसी एवं नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम प्रधान आरक्षक 120 पंकज पोर्ते, आरक्षक 742 विवेक सिंह, आरक्षक 1128 अनिल पण्डवार नगर सैनिक 204 रंजित लहरे थाना बीजपुर उत्तर प्रदेश के उप निरीक्षक क्र. 882190312 दुनिया सिंह आर. क्र. 192692205 हरिशचन्द शामिल रहे।
tags : छत्तीसगढ़ बलरामपुर