loader
Foto

स्पर्शी पत्रिका का हुआ विमोचन

साहित्य साधकों के सानिध्य में स्पर्शी पत्रिका का हुआ विमोचन

 

 संभल। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल के सभागार में स्पर्शी पत्रिका प्रकाशन समिति द्वारा विशुद्ध साहित्यिक वार्षिक पत्रिका स्पर्शी का विमोचन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदे एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके अनंत कुमार आग्रवाल, निशिकांत तिवारी तथा पूनम शुक्ला ने किया।

 विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के साहित्यकारों द्वारा रचित अलग-अलग विधाओं की कविताओं को प्रेषित करती हुई स्पर्शी पत्रिका, साहित्यिक जगत में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है।

महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष निशिकांत तिवारी ने बताया कि साहित्य के सूरज की प्रबल किरण की तरह ही स्पर्शी पत्रिका कार्य कर रही है जिसका प्रकाश, साहित्यिक दुनिया में फैल रहा है।

स्पर्शी पत्रिका के संरक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस पत्रिका में, कुरीतियों को दूर करने एवं समाज को संस्कारित बनाने वाले लेखों को ही स्थान दिया जाता है। कोई भी साहित्यिक पत्रिका द्वारा निरंतरता बनाए रखना, आज के डिजिटल युग में थोड़ा कठिन कार्य तो है ही लेकिन स्पर्शी पत्रिका के चतुर्थ पुष्प का प्रकाशन होना, खुशी एवं गौरव की बात है।

बतौर मुख्य अतिथि शिवशंकर शर्मा ने कहा कि संभल की पहचान बन चुकी स्पर्शी पत्रिका, निरंतर साहित्य की सेवा कर रही है और इसके माध्यम से नवांकुर प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। इसमें कहानी, गीत, गजल आदि का संग्रह होने के कारण, नवीन प्रतिभाओं में भी कविता का बीज अंकुरित होता है।

अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की महामंत्री पूनम शुक्ला ने संपादक अतुल कुमार शर्मा को निरंतर साहित्य पथ पर अग्रसर रहने हेतु बधाईयांँ देते हुए, उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर राजेश गुप्ता, वैभव गुप्ता, नितिन शर्मा, चरन सिंह भारती, निरंकार सिंह, राजेंद्र गुर्जर, संजीव सारस्वत, अजय गुप्ता सर्राफ, प्रिंस शर्मा एडवोकेट, सुबोध पाल, संतोष गुप्ता, नेहा मलय, मीनू रस्तोगी, नवनीत कुमार निखिल शर्मा नवरत्न वार्ष्णेय,विष्णु प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निशिकांत तिवारी ने एवं संचालन अतुल कुमार शर्मा ने किया।


 
foto
Author: Arun kumar Dixit

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration