बिसौली।समाज सेवी संस्था डीलेक्स एग्रो प्रोडूसयर कम्पनी लिमिटेड स्वरूपपुर की ओर से सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के छात्र-छात्राओं को ठंड से बचने के लिए जूते दिए गए।कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने संस्था की ओर से किए गए सेवा कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। संस्था के डायरेक्टर सुभाष चौधरी ने भविष्य में बच्चों को हर तरह से सहायता देने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर सहकारी समिति शरह बरौलिया के सभापति वृजेश कुमार शंखधार,जाट महासभा बदायूँ के जिला मंत्री चौधरी महिपाल सिंह,किसान मोर्चा भाजपा के जिला कार्यकारणी सदस्य सनोज शर्मा,शिक्षक नीरज चौहान,विपलव भारती,रामौतार मौर्य,प्रवीण मिश्रा,यशपाल सिंह,प्रमोद शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
tags : #