loader
Foto

जिलाधिकारी ने अस्थायी रैन बसेरे का किया निरीक्षण शीतलहर के दृष्टिगत अलाव जलाने की व्यवस्था को भी देखा

जिलाधिकारी ने अस्थायी रैन बसेरे का किया निरीक्षण शीतलहर के दृष्टिगत अलाव जलाने की व्यवस्था को भी देखा सम्भल/बहजोई। जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा बहजोई के पजाया स्थित बस स्टैंड के पास बनाये गये अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया सभी व्यवस्थाओं पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा शीतलहर के दृष्टिगत अलाव जलाने की व्यवस्था को भी देखा। संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्थायी रैन बसेरे पर सीसीटीवी कैमरे की एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्थायी रैन बसेरे के प्रति दिन के सुबह शाम के जियो टैग फोटो भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने लोगों से वार्ता करते हुए अलाव जलने के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा लोगों को अस्थायी रैन बसेरे के लिए जागरूक किया तथा संबंधित अधिकारी को रैन बसेरे के प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देशित किया । जिलाधिकारी द्वारा इस्लाम नगर चौराहा बहजोई पर भी अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 280 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है तथा 10 स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरे हैं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी,आपदा विशेषज्ञ ए. के यादव, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
foto
Author: Vipin Kumar

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration