loader
Foto

पिंक शौचालय पर अतिक्रमण का साया जिम्मेदार अनजान

गवां ( सम्भल ) उत्तर प्रदेश -------

नगर पंचायत गवां के होली चौक पर स्वछ भारत मिशन के तहत वर्ष 2020 में बने पिंक शौचालय पर पूरी तरह अतिक्रमण का साया बना हुआ है।
नगर के सबसे से वयस्त रहने चौराहे पर रोजाना कपड़े का बाजार सजता है।यहा सैकड़ो की संख्या में नगर और आसपास के गांव की महिलाएं कपड़ो की खरीदारी करने पंहुचती है।उनको कोई असुविधा न हो उसके लिये नगर पंचायत पिंक शौचालय का निर्माण करा बदायूं की पूर्व भाजपा सांसद डां संघमित्रा मौर्य ने बड़े जोर शोर से उद्धघाटन किया लेकिन उद्धघाटन के कुछ बाद से ही पिंक शौचालय पर अतिक्रमण का साया मंडरा गया।
होली चौक के आसपास के लोगो का कहना है कई बार वार्ड के सभासद और नगर पंचायत के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों से अतिक्रमण हटवाने को कहा लेकिन अतिक्रमण नही हटा और गेट पर अतिक्रमण होने से पिंक शौचालय बन्द हो जाता है और न ही उसका ताला खोला जाता है।
शौचालय बन्द रहने से बाजार में खरीदारी करने आई  महिलाओं को इधर उधर भटकना पड़ता है।


 
foto
Author: Saabuddin Saifi

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration