loader
Foto

अरावली को बचाने जयपुर की सड़कों पर उतरे Gen-Z, हाथों में मशालें थाम किया विरोध

जयपुर में Gen-Z युवाओं ने अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रामबाग से अमर जवान ज्योति तक मार्च कर पर्यावरण विरोधी फैसलों का विरोध किया गया. युवाओं ने नकली नोट उड़ाकर और आदेश की कॉपी जलाकर पैसों के लालच के खिलाफ संदेश दिया.
जयपुर की सांसों और पर्यावरण को बचाने के लिए बुधवार रात Gen-Z युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में मशालें और मन में आक्रोश लिए बड़ी संख्या में युवा अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की मांग करते नजर आए. यह मशाल जुलूस रामबाग से शुरू होकर अमर जवान ज्योति तक निकाला गया, जिसमें पर्यावरण के खिलाफ लिए जा रहे फैसलों का खुला विरोध किया गया.

युवाओं ने आरोप लगाया कि विकास और मुनाफे के नाम पर अरावली पर्वतमाला को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसका सीथा असर जयपुर की हवा, पानी और लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. जुलूस के समापन के बाद प्रदर्शनकारियों ने आदेश की कॉपी जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके साथ ही सांकेतिक रूप से नकली नोट उड़ाए गए, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पैसों के लालच में प्रकृति का सौदा अब स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अरावली बचाने सड़कों पर उतरे Gen- Z


प्रदर्शन में शामिल Gen-Z प्रतिनिधि कार्तिकेय भारद्वाज ने कहा कि अब जयपुर के युवाओं के जागने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि ल का बाग पहले ही नष्ट किया जा चुका है और अब अरावली पर्वतमाला को निशाना बनाया जा रहा है. यह सीधे तौर पर लोगों के साफ वा में सांस लेने के अधिकार पर हमला है.


प्रदूषण और अंधाधुंध कटाई के नाम पर खिलवाड़

कार्तिकेय भारद्वाज ने चेतावनी दी कि प्रदूषण और अंधाधुंध कटाई के नाम पर भविष्य की पीढ़ियों और परिवारों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अरावली सिर्फ पहाड़ नहीं है, बल्कि जयपुर की लाइफलाइन है. अगर इसे नुकसान पहुंचा तो आने वाली पीढ़ियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने साफ किया कि अगर अरावली के खिलाफ गतिविधियां नहीं रुकीं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


 
foto
Author: Mukesh Kumar Kushwaha

Upcoming # Events

Events

Conference, Shows & Meets

Educaton

  26-Jan-2026

Republic Day Celebration