Why Join All Media Press Association

In fact, hundreds of non-governmental organizations are working for journalistic interests. On the other hand social work is being done by social workers But there are two different facets of journalists and social workers in all these organizations, whereas in reality, there will be only slight differences in journalists and social workers. Social service organization- Support the victims, the elderly, women, children and the poor. Read More...

#

Support and Campaign for Public Welfare

#

Women and Child Development

#

Media Guidance & Support for Members

Join Us Today

Before you miss the chance to get your seat!

I accept all terms and conditions.

Membership Information

We are eligible and dedicated to create and/or publish printed or audio visual materials to disseminate News, Social Media, Print Media, Electronics Media and the exchange of experience, skills and expertise with other people and Organization interested in the fulfillment of the primary objects of the society.

 

Membership donation:
One Year Membership: 1100
Lifetime Membership: 5100

Please call us to more infomation

+91  9720626184

 (NATIONAL PRESIDENT)

Terms and conditions-
Please fully understand that the donation given by you to the Association will not be refunded under any circumstances.

 

No photo description available.

No photo description available.

28K+

Journalists

50+

Volunteers

33+

Press Members

Upcoming Events

Posted on : 07 Oct 2023

free HIJAMA Cupping therapy

One week
Raipur (ChhAttisgarh)
Posted on : 21 Feb 2023

Mission - Atmanirbhar Maturshakti (Chhattisgarh)

For 3 Years
District - Kondagaon
Posted on : 29 Nov 2022

Foundation day

The 4th Foundation Day was celebrated on 5th March 2022 at the Delhi State Office with state officials.
Delhi
Posted on : 28 Mar 2022

Shri Ganesh Pujan

500
Indore

Board Members

Mukesh Kumar Kushwaha

Mukesh Kumar Kushwaha

National President

Chandrika   Kunwar

Chandrika Kunwar

State President (Rajasthan)

A. Jyotiprakash

A. Jyotiprakash

Central India Zone Incharge

MANISHA JHA

MANISHA JHA

NATIONAL TREASURER

Anurag Datt Gaur

Anurag Datt Gaur

National - Convener

Vijay Panchal

Vijay Panchal

National General Secretary

Lokesh Wan Goswami

Lokesh Wan Goswami

National Vice President

Sudama Rajwade

Sudama Rajwade

National Executive Member

Ravindra kumar Jaiswal

Ravindra kumar Jaiswal

NATIONAL ADVIS0R

VIPIN KUMAR YADAV

VIPIN KUMAR YADAV

NATIONAL SECRETARY

SUMAN KUMAR SINGH

SUMAN KUMAR SINGH

National Executive Member

SUNIL KUMAR

SUNIL KUMAR

NATIONAL MEDIA INCHARGE

Sunil

Sunil

National Executive Member

SUSHMA BHAGAT

SUSHMA BHAGAT

STATE IN-CHARGE (CHHATTISGARH)

Des Raj Bhatnagar

Des Raj Bhatnagar

State In-charge (Haryana)

MEENAKSHI

MEENAKSHI

National Advisor

#

Tivra Prakash Gupta - STATE HEAD (INDIAN TRADERS TIMES)

पत्रकारिता के गिरते स्तर और पत्रकारों की सुरक्षा को जरूरी है संगठित होना हमारे देश में एक दौर था जब पत्रकार ने अपनी कलम से समाजिक हित और कमजोरों की आवाज उठाने के लिए बड़े बड़ेआंदोलनों को जन्म दिया था।पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन आज की स्थिति में पत्रकारिता पूर्णरूप से व्यवसाय बन गई है। इस कारण से पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट आना लाजिमी है। समाज में पत्रकार की छवि धूमिल हो रही है साथ ही पत्रकारों पर हमले और फर्जी मुकदमो में उन्हें फंसाने की प्रवर्त्ति भी तेजी से बढ़ रही है।इसलिए एकस्वर में पत्रकारिता के सिद्धातों का पालन करते हुए पत्रकारिता के मूल स्वरूप को बनाये रखने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संगठित होना जरूरी हो गया है। पत्रकारों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुऐ चार वर्ष पूर्व पत्रकारों के हित में ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन की स्थापना की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य है पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा करना । आज ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन सम्पूर्ण भारत में अपने मिशन के लिए कार्य कर रही है साथ ही एसोसिएशन के द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिफल भी देखने को मिल रहा है।एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि देश के विभिन्न प्रान्तों से पत्रकारों और समाजसेवियों के आवेदन संस्था को बहुत ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारियों का भी प्रयास रहता है कि पत्रकारों की समस्याओं का समय रहते ही निराकरण हो सके। देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता और पत्रकारों के हित के लिए ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन हर पल पत्रकारों के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार है ।

#

Sunil Sharma (Loni - Ghaziabad)

सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को सुनील शर्मा का सादर नमस्कार । आज मैं आप सभी मित्रों के आशीर्वाद से कुशल पूर्वक घर पर हूं । सबसे पहले मैं ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश कुशवाहा जी का बार-बार दिल से धन्यवाद करता हूं कि जो आज मुझे नया जीवन मिला है उन्हीं की मेहनत के कारण मिला है। डॉक्टर इलाज में लापरवाही कर रहे थे । उस समय में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा था । तब मेरी पत्नी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश कुशवाहा जी को फोन किया और मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी , तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपनी टीम के साथ अस्पताल में पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत की । तब जाकर डॉक्टरों ने मेरा उपचार ठीक प्रकार से किया। समय-समय पर टीम के साथी पत्रकार बंधु मेरा हाल चाल आकर लेते रहे। मैं एक बार फिर से सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं का तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और उनकी टीम का धन्यवाद करता हूं । आपका अपना पत्रकार साथी सुनील शर्मा, लोनी - गाजियाबाद। ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन जिंदाबाद

#

Lalla Salmani ( Punjab Kesrai) Sambhal - UP

ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन वास्तव में एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों की पूरी मदद करता है। मैंने ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के बारे में सुना था । अब इसकी कार्यशैली को स्वयं देखा तो मुझे यकीन हो गया कि यह एक दिन पूरे भारत में फैल जाएगा, क्योंकि जिस कूटनीति से ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्य करते हैं उससे उनकी जीत होती है। अब तो भ्रष्टाचारी एवं गुंडा माफिया लोग ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के नाम से ही डरने लगे हैं। मेरी सलाह है कि पत्रकारों को एवं सच्चे समाजसेवियों को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन मैं शामिल हो जाना चाहिए । इसकी मजबूती का मुख्य कारण यह है इसमें पत्रकारों के अलावा सच्चे समाजसेवियों को भी शामिल गया है । ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारी पूरी निष्ठा से अपने साथी पत्रकार अथवा समाजसेवी की मदद के लिए तत्पर रहते हैं । वास्तव में यह बहुत ही अच्छा संगठन है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि यह संगठन खूब फले फूले तथा पूर्ण विस्तार हो जाने पर समाज को जागरूक करें । लल्ला सलमानी (संवाददाता - पंजाबकेसरी) जनपद - संभल उत्तर प्रदेश

#

VIONO KUMAR MAHAJAN ( PUNE - MAHARSHTRA)

सत्य की जीत!!! ------------------------------ सत्य और सत्य की जीत की लढाई में पत्रकारों की भुमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। सदैव संघर्ष और संघर्ष यही पत्रकारों का जीवन होता है। क्षेत्र कौनसा भी हो,हर क्षेत्र में पत्रकारों का योगदान महत्वपूर्ण रहता है। पत्रकारों को अपने अनुभवों द्वारा,अनेक समस्याओं पर हल ढुंडना पडता है। मगर पत्रकारों को हमेशा अनेक समस्याओं से भी जुंझना पडता है।सदैव समस्या। अनुभव और योग्यता होनेपर भी अच्छे अखबार या टिव्ही चैनलों पर पत्रकारों को नकारा जाता है।अगर अच्छे अखबार या टिव्ही चैनलों पर संपादक या अन्य महत्वपूर्ण पद मिलने से,अनेक पत्रकार अखबार की लोकप्रियता बढाने या टिव्ही चैनलों का टि.आर.पी.बढाने की क्षमता रखते हुए भी,उनको ऐसा मौका नही मिलता है। अनेक पत्रकारों को कम मानधन में ही गुजारा करना पडता है। अनेक पत्रकारों को सभी शासकीय सुविधा मिलती नही है,या फिर उसमें अनेक बाधाएं उत्पन्न होती रहती है। हमेशा पत्रकारों का उत्पीडन जानबुझकर,कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है। शासकीय स्तर पर पत्रकारों को तुरंत न्याय मिलने की अपेक्षा रखकर भी,न्याय नही मिलता है। ऐसे अनेक मुद्दे है,जिसपर समाज और सरकार द्वारा पत्रकारों को न्याय तथा यथोचित मान तथा धन मिलने की जरूरत है। गल्ली से लेकर दिल्ली तक,और दिल्ली से गल्ली तक पत्रकारों का हमेशा संचार रहता है।पत्रकारों का संघर्षमय जीवन कम होकर,उन्हे यथोचित न्याय मिलने की अपेक्षा से यह छोटासा मनोगत पूरा करता हुं। ------------------------------- -- विनोदकुमार महाजन, राष्ट्रीय सलाहकार, ओल मिडिया प्रेस असोसिएशन,

#

VIONO KUMAR MAHAJAN ( PUNE - MAHARSHTRA)

भाईयों, प्रणाम।🙏🕉 सचमुच में जब मुसिबत की घडी आती है तो कोई भी साथ नही देता है।अपने भी दूर भाग जाते है।जान हथेली पर रखकर जिसपर सच्चा ईश्वरी प्रेम किया वह भी दूर से मूक तमाशा देखते है। और समाज...? जीना भी मुश्किल कर देता है।मरणप्राय पिडा, यातनाएं देता रहता है।साक्षात नरकयातनाएं। यह वास्तविकता है,जिसे मैंने नजदीक से देखा है,अनुभव किया है। और अगर ऐसा व्यक्ति कोई पत्रकार हो, "पेडन्यूज या पीतपत्रकारिता से",दूर रहकर करोंड़ों की माया को हाथ भी न लगाकर, केवल ईश्वर के लिए सच्चाई के मार्ग पर चलकर.... अनेक पापियों के मुखौटे फाड कर समाज में सामाजिक कार्य कर रहा है तो....??? तो, ना समाज उस पत्रकार को डर के मारे साथ देता है.. ना ही सगे संबंधी। और ऐसा पत्रकार अगर कोई आर्थिक मुसिबत में फँस जाता है,या बिमार हो जाता है तो... उसे,ऐसे जिगरबाज पत्रकारों को एक सच्चाई की रक्षा करनेवाले ईश्वर के सिवाय कोई भी सहारा नही रहता है। "All MEDIA PRESS ASSOCIATION" के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उनकी पुरी टीम ने जो यह राष्ट्रीय पत्रकारों का शक्तिशाली संगठन खडा किया है,और जिस महान उद्देश्य से ऐसे समाजसुधारक संगठन पर मुझे राष्ट्रीय सलाहकार के पद से बडे विश्वास से नियुक्त किया है... यह हम सभी का पवित्र उद्देश्य साध्य होने के लिए, राष्ट्रीय स्तर पर सभी सच्चाई के रास्तों से चलनेवाले पत्रकारों को तुरंत न्याय तथा सहायता दिलाने से ही हमारे संगठन का उद्देश्य साध्य भी होगा और यथोचित भी होगा। सच्चाई के रास्तों से चलनेवालों की सहायता खूद ईश्वर करता है,ऐसा कहते है। तो...इसीलिए यह पत्रकारों का संगठन तेजी से राष्ट्रीय स्तर पर बढे और न्याय की और सहायता की जिस पत्रकारों को जरूरत हो,उसे तुरंत सहायता मिले,ऐसी निती हमें बनानी होगी। अन्याय पिडित पत्रकार चाहे हमारे संगठन का हो या ना हो,सभी को सहायता देनी होगी।और इसी से संगठन शक्ती तेजी से बढेगी। दूसरा एक महत्वपूर्ण मुद्दा, हमारे संगठन का एक विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर सभी न्यूज चैनल तथा अखबारों में हमारे संगठन की विस्तृत जानकारी देने से संगठन और सक्रिय बनाने में सहायता होगी। संगठन के सभी राष्ट्रीय तथा राज्यस्तरीय पदाधिकारी तथा सदस्यों का परिचय सभी को होने के लिए.. एक विस्तृत परिचय पुस्तिका निकालने से सभी मान्यवरों का परिचय भी बढेगा और स्नेह भी बढेगा। बहुत अच्छे अच्छे मान्यवर हमारे संगठन से जुडे हुए है यह हमारा सौभाग्य है। संगठन को भारत सरकार की मान्यता भी है,और एक अच्छी वेबसाइट भी संगठन ने बनाई है,यह संगठन के लिए बहुत गौरवशाली है। हरी ओम। --------------------------------- विनोदकुमार महाजन, राष्ट्रीय सलाहकार, ओल मिडिया प्रेस असोसिएशन।